इंसान का पक्षी प्रेमः युवक से मिलने रोज आता है राष्ट्रीय पक्षी मोर ,अपने हाथों से खिलाता है दाना,दोस्ती बनी मिसाल

शिवपुरी। यूपी के अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ऐसा ही दोस्ती का एक बाक्या पोहरी से प्रकाश में आया है। जहां एक पक्षी और एक इंसान की दोस्ती की मिसाल सामने आई है। जहां एक राष्ट्रीय पक्षी मोर ने एक युवक से दोस्ती कर ली है। जिसके चलते मोर रोज इस युवक के पास आता है और युवक के हाथ से दाना चुंग कर बापस चला जाता है।
जानकारी के अनुसार जिले के पोहरी विधानसभा के मालबरबे गांव में एक ग्रामीण ने एक मोर को अपना दोस्त बना लिया है। जिसके चलते यह मोर रात को अपने झुंड के साथ रहती है और सुबह होते ही अपने दोस्त के पास आ जाती है। जहां दोस्त उसे प्यार करते हुए दाना पानी खिलाता है और वह उसी के आसपास घूमता रहता है।
बताया गया है दौलतराम धाकड निवासी मालबरबे को तीन साल पहले एक मोर का बच्चा जंगल में मिला था। आसपास कोई अन्य मोर भी नहीं थे। जिसके चलते दौलतराम को डर दिखा कि कही जानवर इस मोर के बच्चे पर हमला न कर दे। जिसके चलते वह इसे लेकर अपने घर आ गया। घर आकर दौलतराम ने इस मोर का नाम रूबी रखा।
रूबी नाम रखते ही अब दौलतराम जब उसे रूबी के नाम से बुलाता तो मोर इसे समझने लगा और वह रूबी नाम से प्रतिक्रिया देने लगी। कुछ ही माह में मोर का बच्चा बढ़ा हो गया था इसके बाद वह अन्य मोर के झुण्ड में शामिल हो गया था लेकिन मोर बड़े होने के बाद भी मुझे नहीं भूली। अब मोर तीन साल की हो चुकी है।
इसके बावजूद मोर मुझसे मिलने हर रोग गांव आती है कुछ समय बिताने बाद वह अपने झुण्ड में शामिल होने चली जाती रात मोर अपने झुण्ड के साथ पेड़ पर गुजारती है और सुबह उठकर मेरे पास आ जाती है मोर ने बचपन से घर का खाना खाया है। आज भी हर रोज घर आती है और कुछ समय बिताती है। मोर घर के बच्चों पर हमला नहीं करती है। घर के बच्चे उसके साथ खेलते रहते है। ऐसा पिछले तीन सालों से चला आ रहा है।