परिवारिक विवाद के चलते जेठ ने पिला दिया छोटे भाई कि पत्नि को जहर

शिवपुरी जिला अस्पताल में बीती रात एक महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है।
जिला अस्पताल में भर्ती बैराड़ थाना क्षेत्र के ऐनपुरा गांव की रहने वाली 40 साल की शारदा धाकड़ पत्नी विजय धाकड़ ने बताया कि बीते रोज बच्चों को लेकर मेरा और मेरे जेठ नारायण धाकड़ से विवाद हो गया था। इसके बाद वह मुझ पर भड़क गया। दोपहर मेरा पति खेत पर चला गया था मेरी 15 साल की बेटी घर पर मेरे साथ ही थी।
इसी दौरान जेठ ने एक बार फिर गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। मैंने भी जेठ से बुरी भली कह दी। जिससे मेरा जेठ भड़क गया। जेठ ने पहले मेरे सामने फसल में कीड़े मारने वाली दवा को रख दिया और पीकर मरने का कहने लगा। जब मैंने दवा नहीं पी तो जेठ ने जबरदस्ती जहरीली दवा पिला दी। यह घटना मेरी बेटी के सामने घटित हुई। बेटी ने तत्काल फोन कर अपने पिता को बुला लिया। उसके बाद मुझे बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, बाद में जिला अस्पताल रेफर किया।