शिवपुरी में श्रीराम जन्मोत्सवः पूरा शिवपुरी भगवामय हो गया,जानकी सेना ने मनाया 11111 दीपों के साथ दीपोत्सव

शिवपुरी। आज पूरे देश में रामनवमीं का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें आज शिवपुरी में भी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के आह्वान पर नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें अयोध्या धाम की तर्ज पर प्रतीकात्मक भव्य श्रीराम की शोभायात्रा के साथ मंदर महंतों, महामंडलेश्वर व भगवान श्रीराम परिवार की आकर्षक झांकी निकाली गई। जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर प्रेम.सौहार्द्र के माहौल में स्वागत भी किया गया। इस विशाल जुलूस में जहां पुलिस तैनात रहीं तो दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़.चढ़कर इस शोभायात्रा में भाग लिया। इस भव्य शोभायात्रा में हिंदू उत्सव सेवा समितिए हिंदू जागरण मंच सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं एवं अन्य समाजसेवी संगठनों की सहभागिता रही।

शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बजरंग दल के नरेश ओझा, विनोदपुरी गोस्वामी, उपेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि रामनवमीं के अवसर पर भव्य शोभायात्रा स्थानीय श्रीराधा.कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के पुरानी शिवपुरी, गुरुद्वारा मार्ग से होकर राजेश्वरी मंदिर से निकलकर अस्पताल चौराहा होते हुए कोर्ट रोडए गांधी चौक से होकर न्यू ब्लॉक होकरए हंस बिल्डिंग के सामने से कमला गंज होकर एबी रोड होते हुए माधव चौक पर पहुंची। जहां भव्य शोभायात्रा का समापन हुआ।

जानकी सेना संगठन ने मनाया 11111 दीपों के साथ दीपोत्सव
शहर के माधवचौक चौराहे के समीप एचडीएफसी बैंक के बाहर मुख्य रोड़ पर जानकी सेना संगठन के द्वारा 11111दीपों के साथ दीपोत्सव मनाया गया। यहां जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम रावत सहित उनकी समस्त सदस्यों ने मिलकर माधवचौक से लेकर गुरुद्वारा के मुख्य मार्ग तो थीम रोड़ की रैलिंग और मुख्य सड़क पर 11111 दीपों को जलाकर दीपावली जैसा माहौल रानवमीं के अवसर पर प्रदान किया जो आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान संत.महात्मा सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, मीडिया बंधु, जनप्रतिनिधि भी इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और दीप जलाकर उजाला करते हुए रामनवमीं का यह पर्व बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।

पुष्पवर्षा जल वितरण, पूड़ी सब्जी का भंडारों का हुआ आयोजन
नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर विभिन्न पेय पदार्थों के द्वारा स्वागत किया गया। इसी क्रम में शहर के श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा पुरानी शिवपुरीए गुरूद्वारा रोड़ए राजेश्वरी रोड़ होते हुए निकली तो यहां स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए शोभायात्रा में धर्मलाभ प्राप्त करते हुए जन सामान्य के द्वारा पुष्पवर्षा, जल वितरण, पूड़ी सब्जी आदि का विशाल भण्डारा भी किया गया। इसके अलावा ठण्डाई के रूप में फ्रूटी के पैकेटों का वितरण भी किया गया। अनेकों स्थानों पर ठंडाई की व्यवस्था भी की गई। इसके अलावा शहर में बैनर.पोस्टरों से भी इस भव्य शोभायात्रा की आगवानी की गई।

रामनवमीं के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में मंशापूर्ण मंदिर पुजारी महंत अरुण शर्माए पंण्केदार समाधियाए पंण्नरेंद्र भार्गव के साथ.साथ महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज भी इस भव्य शोभायात्रा में बग्गी पर सवार होकर निकले। इसके अलावा भगवान श्रीराम परिवार की आकर्षक झांकीए अयोध्याधाम प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम की आदमकद प्रतिमा दर्शन के लिए झांकी निकली जिसका धर्मप्रेमीजनों ने धर्मलाभ प्राप्त किया इसके अलावा दर्जनों डीजे पर संगीतमय भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति भी चल रही थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *