दो बेटेः दोनों ने 80 साल की मां को घर से निकाल दिया,भींख मांगकर गुजारा कर रही थी,परेशान होकर सिंध में कूंदकर आत्महत्या कर ली

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव से आ रही है जहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला ने सिंध नदी से कूंदकर खुदखुशी कर ली है। बताया गया है कि जिन दो बच्चों को पाल पोसकर मां ने बडा किया शादी के बाद उन्होंने ही बुजुर्ग महिला को घर से निकाल दिया। जिसके चलते वह भीख मांगकर गुजर बसर कर रही थी। और अब ज्यादा परेशान होने के चलते उसने सिंध नदी में कूंदकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार कलिया लोधी उम्र 80 साल निवासी संघेश्वर थाना रन्नौद की निवासी है। कलिया के दो बेटे है और दोनो की शादी हो गई है। बताया जा रहा है कि कलिया के पति की मौत के बाद दोनों बेटों ने मां को घर से निकाल दिया। और जो जमीन कलिया के नाम थी उसे भी बेटों ने अपने नाम करा लिया।

उसके बाद से 80 साल की बुजुर्ग महिला कालिया घर से निकाले जाने के बाद देहरदा तिराहे पर बने यात्री प्रतिक्षालय पर रहने लगी थी। इस बीच कलिया ने न्याय के लिए भी पुलिस सहित प्रशासन के दरवाजे भी खटखटाएं लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। बुजुर्ग महिला कलिया ने कई वर्ष यात्री प्रतीक्षालय पर गुजारे थे। इस बीच कभी उसके बेटों को अपनी मां की याद नहीं आई। बुजुर्ग कलिया भीख मांगकर अपना जीवन बसर कर रही थी। आखिरकार बुढापे की लाठी कोई बनने को तैयार नहीं हुआ। संभवत यही वजह रही कि कलिया ने सिंध नदी के पुल से कूदकर अपनी जान दे दी। रन्नौद थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *