FB के जरिए 12 वी क्लास की बुंदेलखंडी सिंगर को शादी का झांसा देकर रेल का लोको पायलेट करता रहा RAPE

शिवपुरी। आज नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया की शिवपुरी में पहली जनसुनवाई है। इस जनसुनवाई मेें एक बुंदेलखंडी सिंगर ने अपने ही बीएफ पर शादी का झांसा देकर लगातार 3 साल तक रेप करने का आरोप लगाया है। पीडिता का आरोप है कि जब उसने इस मामले की शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उससे सगाई कर ली और उसके बाद अब शादी करने तैयार नहीं है। जिसके चलते अब पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए अपने बीएफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए 24 वर्षीय युवती ने बताया है कि वह खनियाधाना के मुहारीखुर्द मजरा के कुंडलपुर गांव की रहने बाली है। पीडिता ने बताया है कि जब वह 12 क्लास में पढती थी तभी उसकी फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात अमरसिंह पुत्र बद्री प्रसाद लोधी निवासी सिरसौद थाना अमोला से हुई। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद दोनों के नम्बर एक्सचेंज हुए और दोनों एक दूसरे से फोन पर बात करने लगे। उसके बाद यह बातचीत प्यार में बदल गई।

जिसके चलते अब दोनों के बीच का प्यार शादी के बादों तक जा पहुंचा। उसके बाद आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ रूम पर ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया है उसके पिता जी की मौत हो गई है और युवक उसे प्रेम करता था तो वह 2019 में अपने एक दोस्त के साथ रिंग लेकर उसके घर आया और पूरी समाज के सामने उसने पीडिता से सगाई कर ली। जिसके चलते एक ही समाज के होने के चलते पूरा परिवार भी सगाई कर शादी करने तैयार हो गया।

उसके बाद दोनों के बीच रिश्ता पति पत्नि का मानकर आरोपी उसे आए दिन बुलाने लगा और लगातार 3 साल तक उसके साथ रूम सहित कई स्थानों पर ले जाकर रेप करता रहा। पीडिता भी उसे पति मान रही थी जिसके चलते उसने भी इस बात का विरोध नहीं किया। पीड़ित ने बताया है कि अमर भारतीय रेल सेवा में लोको पायलट के पद पर नौकरी करता है।

कुछ दिनों तक तो आरोपी उसे टालता रहा परंतु जब उसने शादी करने की जिद की तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। पीडिता ने बताया है कि जब वह उससे संपर्क करने के लिए फोन लगाती तो आरोपी ने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। पीडिता ने बताया है कि वह बुंदेलखंडी सिंगर है और वह बुंदेलखंड के गाने गाती है। परंतु सगाई करने के बाद पूरे समाज में वह बदनाम हो गई है अब उस स्थिति में वह कहा जाए। जिसके चलते पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *