तेल टपकने से लगी बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग,तेजी के साथ भडकी आग

शिवपुरी। खबर शहर के बाला जी धाम मंदिर के पास एक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग भड़क गई। आगजनी का कारण बिजली के ट्रांसफॉर्मर में हुए शॉर्ट.सर्किट को बताया गया है। बताया गया है कि ट्रांसफॉर्मर में से लगातार तेल टपक रहा थाए इसकी वजह से आग और तेजी से भड़क गई। सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई को बंद करवा कर भड़की आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी.ग्वालियर थीम रोड पर बालाजी धाम मंदिरए आयुष कोल्ड स्टोर के पास बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। यहां मंगलवार दोपहर अचानक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग भड़क गई। इसके बाद कई घंटों तक ट्रांसफॉर्मर में आग की लपटें उठती रही। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिजली के ट्रांसफॉर्मर से लगातार तेल टपक रहा था। दोपहर बिजली के ट्रांसफॉर्मर मैं हुई स्पार्किंग से उठी चिंगारी जब नीचे कचरे पर गिरीं तो आग की चिंगारी कचरे में भी भड़क गई इसके बाद तेल से लथपथ बिजली के केबिल में भी आग भड़क गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने आग लगने के बाद बिजली के ट्रांसफॉर्मर में कई धमाके जैसी आवाज आईं। आगजनी सूचना तत्काल विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दे दी गई थी परंतु घंटों बाद तक विद्युत कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे करीब डेढ़ घंटे बाद आए विद्युत के कर्मचारियों ने बिजली को बंद कराकर जैसे.तैसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में भड़की आग पर काबू पाया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *