सूने घर का ताला तोडकर चोरी करने बाला चोर दबौचा,कंजर और अपने ही परिवार के लोगों के साथ मिलकर दिया था बारदात को अंजाम

शिवपुरी। आज खोड़ चौकी पुलिस ने एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है चोर ने खोड़ चौकी क्षेत्र के नावली गांव में कंजरों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नावली गांव के रहने वाले मानदेव सिंह चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक माह पहले अपने परिवार के साथ भोपाल गए हुए थे और जब बह 24 मार्च को घर वापस नावली आए तो देखा कि घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है।

चोर घर मे रखे 80 हजार रुपए नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात गायब थे आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया कि घर का ताला तो लगभग 26.27 फरवरी से ऐसे ही आधा खुला हुआ पढ़ा है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी थी।

खोड़ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता ने बीते रोज एक आरोपी आनंद गिरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कुछ चोरी हुए जेबरात भी जब्त किए गए है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि वह और उसके भाई देवेंद्र और परिवार के अन्य लोगों ने मध्य प्रदेशए राजस्थान के बॉर्डर पर रहने वाले कुछ मोगियाए कंजर जाति के साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही चोरी के माल का हिस्सा कर हम लोगों ने आपस में बांट लिया था। पुलिस के द्वारा अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *