ART सेंटर में भर्ती में फर्जीबाडाः फार्म भरने की लास्ट डेट,28 को फार्म भरने आई तो भगा दिया,लिस्ट आई तो उसी का सिलेक्शन कर दिया

शिवपुरी। बीते रोज एड्य नियंत्रण समिति द्वारा एआरटी सेंटर शिवपुरी में केयर काॅर्डिनेटर पद पर ली गई भर्ती में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सीएमएचओ पर धांधली का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडित युवक भर्ती को लेनदेन करके महिला की भर्ती करने का आरोप लगाया है।

पीडित युवक भगवत सिंह बघेल ने कहा कि शिवपुरी में जिस आवेदक का चयन किया गया है उस अभ्यर्थी को आवेदन जमा करने की तिथि निकलवाने के बाद बुलाया और उसका फाॅर्म 4 दिन बाद भरा उसका ही सिलेक्शन किया गया है। भगवत बघेल ने बताया कि आवेदन जमा करने की तिथि निकलने के बाद चयन किया जाना गलत है क्योंकि मैं पात्र अभ्यर्थी था मेरा साथ धोखा किया जा रहा है।

पीडित युवक ने बताया है इस पोस्ट पर भर्ती प्रकिया के लिए अंतिम तिथि 24 जनवरी थी। परंतु 28 जनवरी को टीना अग्रवाल फार्म डालने आई थी। जिसपर से पीडित युवक ने आपत्ति दर्ज कराई तो आशीष व्यास जो तत्कालीन नोडल अधिकारी थे उन्होंने इस महिला का आवेदन लेने से इंकार कर दिया। बताया गया है कि उसके बाद जब पीडित युवक पेपर देने गया तो उसने देखा कि टीना अग्रवाल एक्जाम दे रही है।

जिसके चलते पीडित युवक ने इस मामले की शिकायत सीएमएचओं से मौखिक रूप में की। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई और कल जब इसकी सूची चस्पा की गई तो पीडित को तीसरे नंबर पर रखते हुए टीना अग्रवाल को ज्योइंन करा दिया गया। पीडित युवक ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इस भर्ती में धांधली हुई है और उक्त युवक इसपर आपत्ति करेगा इसके चलते उसे तीसरे नंबर पर रखा है। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने आज कलेक्टर से जनसुनवाई में भी की है।

इस मामले को लेकर सीएमएचओ के मोबाईल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

इनका कहना है
यह भर्ती हमारे विभाग में हुई तो है परंतु यह भर्ती श्रीमान सीएमएचओ सहाब ने की है। इस बारे में कोई टिप्पडी नहीं कर सकती।
अल्का त्रिवेदी,नोडल अधिकारी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *