बैराड से भागा प्रेमी जोडा लौटकर थाने पहुंचा,बोला दोनों बालिग है,हमने शादी कर ली है

बैराड। जिले के बैराड से बीते लगभग एक माह पहले भागा एक प्रेमी जोडा बापस बैराड थाने पहुंचा है। जहां दोनों ने बालिग होने के चलते शादी करने की बात कही है। इस मामले में दोनों ने शादी का प्रमाण पत्र भी पुलिस को दिया है। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश शासन से शादी का सर्टिफिकेट भी पेश किया।
जानकारी के अनुसार बीते लगभग एक माह पहले बैराड थाना क्षेत्र से एक युवती लाली सैन अपने प्रेमी आशु सोनी के साथ घर से भाग गई थी। इस मामले में युवती के परिजनों ने किशोरी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आज दोनों बैराड थाने पहुंचे और दोनों ने बताया कि वह एक दूसरे से प्यार करते है और दोनों ने शादी कर ली है। जिसके चलते पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर शादी का सर्टिफिकेट लेंने के बाद युवती को उसके पति के साथ बापस भेज दिया।
Advertisement