शिवपुरी से भागी 15 साल की नाबालिग आसमा ग्वालियर के वन स्टाॅप सेंटर पहुंची

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के पचीपुरा गांव से आ रही है। जहां बीते दोपहर 3 बजे घर से शौच के लिए निकली एक किशोरी अचानक गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में आज पुलिस को सूचना मिली है कि उक्त किशोरी ग्वालियर के वन स्टाॅप सेंटर में पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार पचीपुरा गांव की आसमा यादव पुत्री सिद्दार यादव कल शाम को 3 बजे अपने घर से शौच की कहकर निकली थी। परंतु वह वापस नहीं पहुंची थी। जिसके चलते उक्त किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
आज पुलिस को सूचना मिली है कि उक्त किशोरी ग्वालियर के वन स्टाॅप सेंटर में पहुंची। जहां किशोरी ने जब अपना नाम दर्ज कराया तो वहां से वन स्टाॅप सेंटर से बैराड थाने फोन आया। बताया जा रहा है कि किशोरी जिद्दी है और वह मानसिंक रूप से भी कमजोर है। जिसके चलते वह घर से भागी है। इस मामले में पुलिस अब किशोरी को अपने साथ लेकर आएगी और उसके बयान दर्ज करेगी कि आखिर वह घर से क्यों भागी है।