महेन्द्र यादव के घर का ताला तोडकर चोर लाईसेंसी बंदूक सहित हीरे की अंगूठी चुरा ले गए,2 किलों चांदी को कचरा समझकर स्कूल में फैंक गए

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम खैरौदा से आ रही है। जहां बीती रात्रि चोरों ने एक बडी बारदात को अंजाम देते हुए एक घर का ताला तोडकर सोने चांदी और हीरे की अंगूठी के साथ साथ 315 बोर की लाईसेंसी बंदूक को चोरी कर लिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना बामौरकलां में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्र यादव पुत्र रामसिंह यादव उम्र 26 साल निवासी खैरादा थाना बामौरकलां ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि बीती रात्रि वह अपने बडे भाई ताकत सिंह के साथ खाना खाकर अपने अपने कमरे में जाकर सो गए। जब सुबह नीद खुली तो देखा कि पास के कमरे का ताला टूटा हुआ था और मेन गेट भी खुला हुआ था। जिसके चलते उसने पिता जी और भाभी गायत्री को जगाया। जहां जब कमरे में देखा तो कमरे में सामान विखरा हुआ था।
पीडित ने जब कमरे में जाकर देखा तो उसकी लाईसेंसी बंदूक लाईसेंस क्रमांक LN73 / 2019/III/DM/SPI है एवं राइफल नंबर AB-19-01302BYI सहित 2 सोने की अंगूठी और एक हीरे की अंगूठी सहित सोने चांदी के जेबर और 4 हजार रूपए नगदी गायब थे। पीडित ने बताया है कि उक्त आरोपी अपने साथ एक कपडे की पोटली भी ले गए। जिसे आगे स्कूल में कचरा समझकर फैक गए। इस पोटली में लगभग 2 किलो चांदी थी।
बताया जा रहा है कि चोर बाउड्री को फांदकर घर में घुसे है। उसके बाद उन्होंने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना बामौरकलां से की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।