बारदात की नियत से कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकडा

खनियांधाना। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध हथियारो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशान्त कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आज खनियाधाना पुलिस को जरिये मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि सिनावल खनियाधाना रोड़ सिनावल तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति जो कमर मे कट्टा लगाकर बारदात की नियत से घूम रहा है।

उक्त सूचना पर से दविस दी गई तो मुखविर द्वारा बताये हुये संदेही को घेरकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र नरेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र 37 साल निवासी ग्राम सिनावल कलां थाना खनियाधाना का होना बताया व – तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा लोडेड हालात मे मय एक जिन्दा राउण्ड के बरामद किया गया आरोपी के विरूध्द थाना खनियाधाना के अपराध क्रमांक 152/2023 धारा 25/27 आर्मस एक्ट का कायम कर आरोपी को जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि रंगलाल मेर, बनवारी भिलाला,अनूप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *