नहीं थम रहा सिंध नदी में हत्या कर लाश फैंकने का सिलसिला, फिर हत्या कर सिंध नदी में फैंक गए लाश

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला सिंध नदी से आ रही है। जहां लगातार आरोपी सिंध नदी में हत्या कर लाश फैंककर जा रहे है। ऐसे कई मामले सामने आ गए है। अभी हाल ही में ट्रक के क्लीनर और ड्रायवर की हत्या का मामला बमुश्किल सुलझा। अभी कुछ दिन पहले भी एक भतीजे ने ही अपने चाचा की हत्या कर लाश को सिंध में फैंका था अब फिर आज एक लाश पुलिस को मिली है।
अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि उन्हें बीती रात नदी के किनारे मिट्टी में सनी हुई लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को निकालकर पोस्टमार्टम हाउस रखवाया गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है नदी का पानी उतरने के बाद शव मिट्टी के दलदल में दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति की हत्या कर फेंका गया है साथ ही शव कई दिनों पुराना है।
अमोला घाटी का एक हिस्सा सुरवाया थाना क्षेत्र में पड़ता है तो वहीं दूसरा हिस्सा अमोला थाना क्षेत्र में पड़ता है इस घाटी में अब तक कई लाशों को दोनों थानों की पुलिस ने बरामद किया है। इस घाटी में हत्यारे हत्या कर शव को बड़े ही आराम से घाटी में फेंक कर चले जाते हैं इसकी मुख्य बजह इस क्षेत्र के बियाबान जंगल और सुनशान इलाके का होना माना जाता है यही बजह है कि इस घाटी के चलते दो थानों की पुलिस को कभी भी परेशान होना पड़ता है।
हाल ही में ग्वालियर के रहने वाले एक भतीजे ने अपनी मां के साथ गलत संबंध रखने की इच्छा रखने वाले अपने चाचा को मौत के घाट उतार कर इस घाटी में फेंक दिया था। जिसका खुलासा बीते माह पुलिस ने किया था और अब एक ओर हत्या कर फेंका गया शव अमोला पुलिस ने बरामद किया है।