SDM के आदेश के बाद भी सडक पर आवारा घूम रही दो गायों को अज्ञात वाहन ने रौंदा

शिवपुरी। हाईवे और आम सड़क पर आवारा मवेशियों के जमावड़े से आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। वहीं कई मवेशी वाहनों की चपेट में आकर मृत हो रहे हैं जिसे लेकर कई गौसेवक संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इन घटनाओं को रोकने की मांग की हैए लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही हैं।
बीती रात्रि बड़ौदी पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर बैठीं दो गायों की मौत हो गईं जबकि एसडीएम ने हाल ही में आवारा पशुओं को सड़क पर खुला छोडऩे वाले गौ पालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैंए लेकिन इसके बाद भी पशुओं को लावारिश हालत में सड़क पर छोड़ा जा रहा है जिससे इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हें।
Advertisement