परेशानीयों से निजात पाने के तरीके बताकर महिला को सम्मोहित किया और ढाई तोले की सोने की चैन लूटकर फरार हो गया

शिवपुरी। शिवपुरी में लूट का ट्रेंड बदलता जा रहा है माहिर लुटेरे सम्मोहन विद्या का इस्तेमाल कर लूट की वारदात को बड़े आराम से अंजाम दे देते हैं। सम्मोहन से जुड़े अब तक कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। सम्मोहन विद्या का इस्तेमाल करने का एक ओर मामला करैरा कस्बे से सामने आया है। जहां मंदिर से लौट रही महिला को अज्ञात तीन लुटेरों ने सम्मोहित कर उसकी ढाई तोले की सोने की चैन ले कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है।

करैरा कस्बे के महुअर पुल के पास की रहने वाली 55 वर्षीय मिथलेश जैन पत्नी मिट्ठन जैन ने बताया कि आज सुबह में जैन मंदिर से दर्शन कर अपने घर वापिस जा रही थी इसी दौरान जनपद पंचायत ऑफिस के सामने पहुची तभी एक अज्ञात युवक ने मुझे रोककर आयुवेद की स्टॉल का पता पूछने लगा जब में मैने मना किया तो एक और युवक मेरे पास आ गया। उक्त युवक मेरे परिवार की परेशानियों के बारे में बताने लगा साथ ही उन परेशानियों से निजात पाने का उपाय बताने की बात कहने लगा।

भगवान के दर्शन होने की कहकर उतरवाई सोने की चैन
मिथलेश जैन ने बताया कि इस दौरान उक्त युवक ने मुझसे गले में पहनी हुई चैन को उतारकर डिब्बी में रखने की बात कही साथ ही युवक ने कहा कि चैन डिब्बी में रखते हैं तुम्हें भगवान दिख जाएंगे। मैंने जैसे ही गले से उतारकर सोने की चैन को डिब्बी में रखा तभी युवक ने मुझसे बोला 51 कदम बिना पीछे पलटे हुए बढ़ना है जिसके बाद तुम्हें भगवान के दर्शन हो जाएंगे। युवक के कहने पर मेरे कदम अपने आप आगे की ओर बढ़ने लगे थे 51 कदम पूरा होने के बाद जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा तो दो अज्ञात युवक तीसरे बाइक सवार के साथ मौके से भाग निकले थे। उसके बाद मुझे होश आया तो पाया कि मेरे गले की सोने की चैन सहित मेरा चश्मा अज्ञात तीन बदमाश लूट कर ले गए हैं।

पांच साल पहले इसी तरह हुई थी सास के साथ घटना
मिथिलेश जैन ने बताया कि 5 साल पहले उसके साथ स्व. बेज्जती के साथ भी इसी प्रकार से लूट की वारदात को अंजाम कुछ बदमाशों ने दिया था और आज वह भी शिकार हो गए इसकी शिकायत मैंने करैरा थाने में दर्ज कराई है। महिला की शिकायत के बाद करैरा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *