BF के साथ घर से भागी 17 साल की किशोरी प्रेग्नेंट होकर लौटी , नाबालिग GF के साथ RAPE के आरोप में आशिक जेल में, GF बन स्टॉप सेंटर में

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बरसौडी गांव से आ रही है। जहां बीते 11 फरवरी को अपने घर से गायब हुई किशोरी को पुलिस ने दस्तयाव कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब किशोरी अपने परिजनों के साथ जाने तैयार नहीं है। जिसके चलते अब उसे वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को करैरा थाना क्षेत्र के बरसौडी गांव से एक 17 साल की किशोरी गायव हो गई थी। इस मामले में किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने किशोरी के प्रेमी अजय जाटव निवासी भितरवार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में पुलिस ने बीते रोज किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत में ले लिया था। जहां किशोरी का जब मेडीकल कराया तो सामने आया कि किशोरी के साथ रेप हुआ है और अब वह 3 माह की प्रेग्नेंट है।

जिसके चलते इस मामले की सूचना पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को दी। जहां टीम ने किशोरी को समझाने का प्रयास किया तो किशोरी अपने परिजनों के साथ जाने तैयार नहीं थी। तभी पुलिस ने मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप की धारा 376 में मामला दर्ज कर आरोपी को​ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी अजय जाटव निवासी ​भितरवार की रिश्तेदारी बरसौडी गांव में थी। जिसके चलते वह गांव में आता जाता रहता था। ​जहां दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों के बीच भागने से पहले ही फिजीकली रिलेशन बन गए। इसी दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई तो वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर सीडब्ल्यूसी के समझ प्रस्तुत किया और उसके बयान दर्ज किए,लेकिन किशोरी को उसने परिजन उसे घर ले जाने के लिए तैयार नही हुए।

इस कारण सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे ने नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर भेजने के आदेश कर दिए। अब जानकारी मिल रही है कि वन स्टॉप सेंटर में नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई तो उसके 3 माह की प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस प्रेमी के जेल जाने के बाद अब किशोरी वन स्टॉप सेंटर में रह रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *