4 माह की बच्ची को लेकर जनसुनवाई में पहुंची महिला,बोली अपहरण कर लगातार RAPE किया ,बच्ची पैदा की और अब पुलिस नहीं सुन रही

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने अपने पति पर ही जवरन अपहरण कर रेप और जबरन बच्ची पैदा करने के गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चदेल से की। उन्होंने मामले की जांच के बाद कार्यवाही बात कही।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला ने बताया है कि बीते 18 अगस्त 2021 को आरोपी धर्मेन्द्र यादव निवासी फुटेरा और संजीव यादव निवासी हरियाणा उसका अपहरण कर अपने साथ अपने गांव हरियाणा ले गया। जहां ले जाकर आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ लगातार रेप किया।
महिला का आरोप है कि आरोपी संजीव यादव निवासी हरियाणा उसे घर में बंधक बनाकर रखता और उसके साथ लगातार रेप करता। जिसके चलते वह प्रेग्नेंट हो गई और उसने चार माह पहले एक बेटी को जन्म दिया। उसके बाद वह जैसे तैसे आरोपी के चंगुल से छूटकर आई और पुलिस थाना पिछोर पहुंची। जहां युवती ने बयान दर्ज कराए परंतु पुलिस ने युवती के बयान दर्ज नहीं किए। इस मामले में युवती ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।