सिद्धि विनायक सेवा समिति का 9 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन ,राज्यमंत्री राठखेडा ने बर-बधु को भेंट किए उपहार

पोहरी। जिले के पोहरी में बांके विहारी गार्डन पर प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी सिध्दि विनायक सेवा समिति द्वारा 9वा निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया गया। जिसमे 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जहां सम्मलेन में मुख्यरूप से राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग सुरेश धाकड़ राठखेडा ने बर-बधु को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया तत्पश्चात राज्यमंत्री ने सभी नवदम्पतियों को सुखमय जीवन व्यतीत करने की कहा।

जहां समिति द्वारा सभी जोड़ो के लिए अलमारी,पलंग,गद्दा,पंखा, कुकर,सोने-चांदी के आभूषण,51 बर्तन सहित अन्य गृहस्थी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। जहा समिति के महेश शर्मा,गिर्राज राठी,गिर्राज गुप्ता,ईश्वरलाल रावत,श्रवण कुमार कुशवाह,गिर्राज सिंघल,धर्मेंद्र सिह,किशन,राम गोयल,आबिद खान,की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *