सहाब! 5 साल से मुझे रखैल बनाकर किराए के मकान में रखे रहा युवक अब मुझे वैश्या बनाकर लोगो को सौंपना चाहता है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने अपने प्रेमी पर उसे रखैल बनाकर रखने और अब उसे वैश्यावृति के धंधे में उतारने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरवारा की रहने वाली महिला ने एसएसपी को दिए आवेदन में बताया कि 1 सितंबर 2011 को उसके पति की बीमारी के चलते ही मौत हो गई थी। जिसके 3 वर्ष बाद उसे शोबरन पादव पुत्र लोहरे राम यादव निवासी पनिहारी तहसील रस मिला और उसके साथ बातचीत करना शुरू कर वक ने बताया कि मेरी पत्नी का भी देहांत हो गया है वह भी जाटव समाज से आता है साथ ही युवक ने बताया कि उसकी एक बहन और एक भाई है और महिला से वह विवाह करना चाहता है। इसके बाद महिला ने बताया कि वह उसके झांसे में आ गई और शोबरन यादव के साथ रहने लगी विवाह के संबंध में शोबरन यादव द्वारा कोर्ट में भी विवाद की लिखा पढ़ी की थी।
लेकिन महिला को पता चला कि उसकी पत्नी और बच्चे हैं परिवार में अन्य सदस्य हैं इसीलिए महिला को वह किराए के मकान में लेकर रखैल बनाकर रह रहा था जिसकी बातचीत जब ने युवक से की तो उसे बंधक बनाकर रखने लगा उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा जिसके बाद -पुरुषों से शारीरिक संबंध बनाने की कहने लगा मना पर मासूम बच्चे सहित महिला पर मारपीट करने लगा। इसी दौरान महिला के यहां 1 पुत्र भी जन्मा जिसके बाद महिला की इज्जत से खेलने के लिए लगातार युवक प्रेरित करता रहा। अब वह उसे बैश्यावृति में उतारना चाहता है।
3 जनवरी 2023 को मौका पाकर शोबरन यादव के चंगुल से महिला भाग कराई और अपनी ससुराल डेहरवारा पहुंची जहां भी युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा, जिसके बाद महिला अपने दूर के रिस्तेदार बादामी लाल जाटव के यहाँ नोहरीकलां पहुंची यहाँ भी शोबरन ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा और वह उसे लेने जा पहुंचा। महिला ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी से पीछा छुडाने और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।
