5 दोस्तों ने पार्टी के बहाने युवक को बुलाया,जहरीला पदार्थ खिला दिया,मरणासन्न मिला Pichore_news

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में बीती रात्रि एक युवक मरणासन्न हालात में मंदिर के पास मिला है। युवक के भाई का आरोप है कि उसे उसके दोस्त अपने साथ ले गए थे और कोई जहरीला पदार्थ खिलाया है। युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस ने पांचों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार ब्रजेश सेन निवासी भगवानपुरा को गांव के ही गब्बा ठाकुर, मोहित ठाकुर व अन्य तीन लोग बुधवार को अपने साथ पार्टी में ले जाने की बात बोलकर ले गए थे। इसके बाद रात तक ब्रजेश वापस नही आया। ब्रजेश के भाई वृंदावन ने मोहित को फोन लगाकर पूछा कि मेरा भाई ब्रजेश कहां है तो मोहित ने बताया कि सुबह ब्रजेश आ जाएगा।

सुबह भी जब ब्रजेश नही आया तो वृंदावन अपने भाई को तलाशने के लिए गांव में गया जहां देखा तो देवराज मंदिर के पास ब्रजेश मरणासन्न हालत में पड़ा था और उसके मुँह से झाग निकल रहा था। ब्रजेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इधर ब्रजेश के भाई की शिकायत पर पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ जहरखुरानी का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *