कोलारस में दुल्हे की मां का पर्स चुराकर भागे बदमाश बदरवास में सांसद प्रतिनिधि के यहां शादी से 50 लाख की ज्वेलरी चुरा रहा था, पब्लिक ने पकडा, जमकर ली खेर खबर

बदरवास। कल दोपहर में कोलारस में एक दूल्हे की मां का बैग चुराकर भागा पुलिस रात्रि में बदरवास थाना क्षेत्र में पकडा गया हैै। उक्त चोर बदरवास में एक बडी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। जो शादी में पकडा गया है। यहां पब्लिक ने चोर की जमकर खेर खबर ली है।

जानकारी के अनुसार कल बदरवास में सांसद प्रतिनिधि अवतार​ सिंह यादव निवासी बारौद बालों के यहां बदरवास के सिल्वर पार्क में शादी थी। इस शादी में प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया सहित सांसद के पी यादव शामिल होने गए ​थे। तभी इस होटल के कमरे में एक चोर घुसा और बैग उठाकर चलने लगा। जिसके चलते कमरें में बैठी एक महिला ने उससे पूछा कि यह बैग कहा लेकर जा रहा ​है। जिसपर युवक ने बैग उठाया और महिला को कमरे में बंद कर बै्ग लेकर भागने लगा।

बताया गया है कि महिला ने गेट बजाना चालू किया जिससे शादी में पास से गुजर रहे एक युवक ने गेट खोला तो महिला चिल्लाई कि एक युवक बैंग लेकर भागा है। तत्काल युवक को पकड लिया। और वहां मौजूद पब्लिक ने युवक की जमकर खेर खबर ली। बताया गया है कि इस बैग में लगभग 50 लाख रूपए के गहने रखे हुए थे।

लोगों ने यह बैंग छिनाकर इस मामले की सूचना बदरवास थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुची और युवक को अपने साथ लेकर थाने आई। जहां युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम विशाल सिसौदिया पुत्र राजेन्द्र सिसौदिया निवासी गुलखेडा थाना गोडा जिला राजगढ का बताया। युवक ने पूछताछ में बताया है कि उसने कल दोपहर में कोलारस में उमंग प्रधान की शादी में उसकी मां का गहनों से भरा बैंग चुराना स्वीकार किया है। बताया गया है कि उमंग प्रधान ग्वालियर में फायर ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं। बताया गया है कि आरोपी अपने एक अन्य सा​थी को शादी के बाहर खडा करके गया था। उमंग प्रधान की शादी की ज्वेलरी भी बाहर खडे साथी के पास ही है। पुलिस अब उसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *