तेज रफ्तार बुलेट के उडाने से घायल बल्ली कुशवाह ने ग्वालियर में तोडा दम ,काल बनी बुलेट की रफ्तार

शिवपुरी। कल रफ्तार के कहर के चलते दो घायल दो युवको में एक की आज ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले की सूचना जैसे ही कॉलोनी के लोगों को लगी पूरी कॉलोनी में शौक की लहर दौड गई है।

बताया गया है कि बीते रोज बल्ली कुशवाह पुत्र भज्जूराम कुशवाह उम्र 35 साल निवासी उन्नाव बालाजी शांतिनगर की चौराहे पर फूलों की दुकान लगाकर अपना भरण पोषण करता है। बीते रोज वह अपने घर से चौराहे पर स्थिति अपनी दुकान पर जा रहा था। तभी गायत्री मंदिर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट के चालक अर्जुन रावत निवासी किरौली ने उसे उडा दिया। यह हादसा इतना जोरदार था कि बल्ली कुशवाह लगभग 5 फीट दूर उचटकर गिरा।

जिसे गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडीकल कॉलेज और कॉलेज से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां वह जिदंगी की जंग हार गया। बताया गया है कि ​बल्ली के चार बच्चे है। जिसमें से एक बेटी अंजली की शादी हो गई। अभी बेटे क्रिस 14 साल सहित बेटी पलक उम्र 10 और रागनी 12 साल दो बेटियां है। अब इस परिवार के सामने भरण पोषण की परेशानी खडी हो गई है।

यहां बता दे कि एक हसते खेलते परिवार को रफ्तार के कहर ने खत्म कर दिया है। यह युवक अपने घर से हसता खेलता निकला था। परंतु उसे क्या पता कि वह भले ही स्लो स्पीड में चल रहा था परंतु सामने से आ रही बुलेट इतनी तेज रफ्तार में होगी कि उसकी जिंदगी तक ले लेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *