गैस गीजर में लगी आग,बमुश्किल पाया काबू,बडा हादसा टला,पानी डालकर बुझाई आग

शिवपुरी। खबर शहर के महल कॉलोनी से आ रही है। जहां निवासरत दुबे परिवार के घर उस समय हड़कंप मच गया जब गैस गीजर में आग लग गई। आनन-फानन में घर के युवा सदस्यों ने सिलेंडर से गीजर का कनेक्शन अलग कर पानी फीका तब कहीं जाकर बड़ा हादसा होने से बच सका।
दरअसल महल कॉलोनी में निवासरत राजीव दुबे के मकान में अचानक गैस गीजर में ब्लास्ट हो गया, तेज आवाज सुनकर घर के सदस्य चिल्ला उठे। तभी दुबे परिवार के युवा सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर गैस के लिए हमको गीजर से अलग किया और फिर जलते हुए गीजर पर पानी पीकर आग बुझाई।
श्री दुबे ने बताया कि गैस गीजर सुरक्षित नहीं है।गैस गीजर में विस्फोट, आग भड़की। बच्चों की सूझबूझ से दुर्घटना टली। गनीमत यह रही की सिलेंडर तक आग नहीं पहुंची और चूंकि गैस गीजर भी कमरे से वाहर, खुले में छज्जे पर लगा था इसलिए बड़ी दुर्घटना घटित होने से टल गई। श्री दुबे ने यह भी बताया कि आजकल गैस गीजर के फटने, आग लगने, गैस लीक होने की खबरें लगातार आ रही हैं। होली पर ही दो अलग अलग मामलो में, दो शादी शुदा जोड़े हादसे का शिकार हुए।
दरअसल एलपीजी गैस ज्वलनशील तो हैं ही और जलने के वाद लीकेज के समय यह कार्बन मोनो ऑक्साइड में बदल जाती हैं, और यही गैस, बंद बाथरूम में, इंसान का दम घोटने का काम करती हैं या फिर विस्फोट के वाद कुछ भी हानि की संभावना बनी रहती हैं। अतः गैस गीजर उपयोग में सावधानी बहुत आवश्यक है।