गड्डे में छिप गया था चालबाज टाईगर,नाईट विजन में ​कैद नहीं हो पाया था, इसलिए उड गई अफवाह, कलेक्टर बोले अफवाहों पर ध्यान न दे

शिवपुरी। आज सुबह महज एक अफवाह ने पूरे मध्यप्रदेश में हंगामा मचा दिया। आज शिवपुरी में सुबह सुबह फेसबुक पर अफवाह फैली कि माधव नेशनल पार्क में मौजूद एक टाईगर पकड से बाहर है। इस अफवाह के बाद शहर में हडकंप मच गया। लगातार फैली अपवाह के बीच लोगों ने इसे लेकर एक के बाद एक कई पोस्टे शोसल मीडिया पर बायरल हो गई।

दरअसल यह घटना घटित हुई बलारपुर के जंगल के गांव से। जहां से सूचना आई कि आज सुबह सुबह गांव में पुलिस और फोरेस्ट की टीम पहुंची है। और टीम का कहना है कि एक टाईगर भाग गया है किसी ने कही देखा है क्या। तत्काल ग्रामीणों ने यह बात शिवपुरी पहुंचा दी और देखते ही देखते अचानक फेसबुक पर इस अफवाह की बाढ आ गई।

इसमें सबसे बडी गलती यहां के फोरेस्ट विभाग की टीम की है। शिवपुरी की मीडिया ने लगातार फोरेस्ट की टीम को फोन लगाया परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके चलते इस अफवाह को बल मिल गया और यह अफवाह चलती रही। उसके बाद जैसे ही हंगामा हुआ फोरेस्ट की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर दिया कि टाईगर अपने बाडे में ही है। वह एक गड्डे में छिप गया था। जिसे लेकर वह रात में नाईट विजन कैमरे में दिखाई नहीं दे पाया और यह अफवाह फैल गई। इस मामले को लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी बासियों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दे। दोनों टाईगर सुरक्षित अपने बाडे में है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *