फोरलेन बायपास डूब गया कलेक्टर का आदेश रात्रि में शहर से गुजरेगा ट्राफिक

शिवपुरी । अभी अभी खबर आ रही है की शहर के सिंहनिवास फोर लाइन पर पानी आ जानी के चलते पूरी यह रोड पूरी तरह डूब गई है। जिसके चलते हैं यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा इस रोड को बंद करा दिया गया है साथ ही इस रूड को फुल लाइन की सिंगल रोड से डायवर्ट कर दिया है।

बताया गया है कि सिंहनिवास के पास फोरलेन पर अति बारिश के चलते पानी आ गया और एक लाइन पूरी तरह से डूब गई।
जिसके चलते इस से निकलना मुश्किल हो गया जो खतरे से खाली नही है। इसी के चलते ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने रूट को डायवर्ट करते हुए सिंगल कर दिया इस मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां रूट की व्यवस्थाएं देखी रुट की व्यवस्था देखने के बाद कलेक्टर ने निर्णय लिया रात्रि 10:00 बजे के बाद भारी वाहन शहर से होकर ही गुजारने होंगे जिससे दुर्घटनाओं को टाला जा सके इसी के चलते रात्रि 10:00 बजे के बाद ग्वालियर बायपास और गुना बाईपास होते हुए निकाले जाएंगे।
