27 साल बाद फिर से शिवपुरी में गूंजेगी टाईगर की दहाड,CM और सिंधिया ने माधव राव सिंधिया के जन्मदिन पर छोडे दो टाईगर

शिवपुरी। आज शिवपुरी की धरती पर 27 साल बाद फिर से टाईगरों की दहाड गूंजेगी। आज सीएम शिवराज सिंह चौहना ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्व.माधवराव सिंधिया की जंयती पर टूरिज्म के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी। अब शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। इस बात की जानकारी खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। वह टाईगरों को छोडने के बाद स्थानीय पोलो ग्राउण्ड में सभा को संबोधित करने पहुंचे।

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो टाइगर को यहां रिलीज किया। उन्होंने इन टाईगरों को रिलीज करते हुए कहा कि मेरे पिताजी के जन्म दिवस बड़ी सौगात मिल रही है, माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में 27 साल से टाइगर की आवाज सुनने के लिए बैताब थी। लेकिन अब 27 साल बाद शिवपुरी की धरती पर टाइगर आए है। उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह का धन्यवाद करता हूं। जो उन्होंने इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया है।

सिंधिया ने कहा कि टाइगर आने के बाद जिससे ग्वालियर चंबल संभाग में टूरिज्म का एक नया कॉरिडोर में बनेगा। रणथंबोर राजस्थान से टूरिस्ट कूनो आएगा, कूनो में उसे चीते मिलेंगे, उसके बाद शिवपुरी आएगा तो माधव नेशनल पार्क में टाइगर मिलेंगे और उसके बाद पन्ना माधव नेशनल पार्क में वाइल्डलाइफ के प्राणियों को देखेगा, यानी अब टूरिज्म का नया कॉरिडोर स्थापित हो गया है। मेरे पूज्य पिताजी का सपना पूरा हो रहा है।

यहां बता दें कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। माधव नेशनल पार्क में 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे, लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था। अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है। टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल पांच बाघों को बसाए जाने की योजना है।

पहले चरण में यहां तीन बाघों को शिफ्ट किया जाएगा। इसमें पन्ना, बांधवगढ़ से एक-एक मादा टाइगर और भोपाल से एक नर टाइगर को शिफ्ट किया जाएगा। माधव नेशनल पार्क में पहले चरण में आने वाले तीनों टाइगरों को फ्री रेंज में रखा जाएगा। यानी यहां टाइगरों को पिंजरे में कैद करके ना रखते हुए पार्क में उनके लिए बनाए गए बाड़े में खुले में रखा जाएगा।

यहां बता दे कि पन्ना से एक मादा टाईगर अचानक से गायब हो गई थी। इस शिवपुरी लाने से पहले ही यह भाग गई। जिसके चलते यह शिवपुरी नहीं पहुंच सकी। उसे आज सुबह पन्ना में पकड लिया। परंतु वह घायल अवस्था में मिली थी। जिसके चलते उसका उपचार किया जा रहा है। वह स्वस्थ होने के बाद उसे शिवपुरी आया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *