मडीखेडा फैल: शिवपुरी में पानी के लिए हाहाकार,मुख्यमंत्री को दिखाने पानी की जमकर वर्वादी,सडकें धुलवाई जा रही है

शिवपुरी। बीते 15 दिन से शिवपुरी में पानी के लिए जीवन दायनी बनी मडीखेडा लगातार फूट रही है। होली जैसे त्यौहार में पानी को लेकर पब्लिक परेशान होती दिखाई दी। परंतु पब्लिक की परेशानी यहां किसी को दिखाई नहीं दी। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुश करने के लिए शिवपुरी में पानी की वर्वादी जारी है।

आज नगर पालिका शहर की सडकों पर धूल न उडे इस उद्देश्य से पानी की वर्वादी करते हुए शहर की सडकों पर पानी डाल रही है। नालों की गंदगी दिखाई न दे ​इसलिए नालों को पाटकर नगर पालिका ने नालों के उपर अपने बैनर पोस्टर लगा दिए है। हद तो तब हो गई जब जनता में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है और नगर पालिका पानी की वर्वादी करते हुए सडकों को धुलवाने में लगी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *