​CM शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया के रोड शो में पब्लिक ने छतों से बरसाएं फूल,कमलनाथ को घेरा

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ बीडी शर्मा के साथ खुली गाडी में सबार होकर शहर में रोड शो निकला। यह रोड शो माधव राष्ट्रीय उद्दान में दो टाईगरों को छोडने के बाद आयोजित किया गया।

इस रोड शो के बाद सीएम ने लाडली बहना संवाद एवं पर्यटन संवर्धन’ कार्यक्रम को संबोधित किया। सिंधिया ने कहा कि अब शिवपुरी ही नहीं पूरे चंबल संभाग की जनता बाघों की दहाड़ सुनेगी। सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बहनाओं के लड्डू तक बंद कर दिए।

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज मेरे पिता की जयंती है। पुराने ग्वालियर स्टेट में दो मोती होते थे। एक श्योपुर का कूनो, दूसरा माधव नेशनल पार्क। दोनों को मेरे पूर्वजों ने स्थापित किया था। समय के साथ इन दोनों मोतियों से वन्य प्राणी लुप्त होते गए। 27 साल बाद फिर से माधव नेशनल पार्क में बाघ आए हैं। इस क्षेत्र का फिर से सम्मान लौटा है। इस योजना के लिए कई मीटिंग्स हुईं। 18 करोड़ रुपए का डीपीआर बना। केंद्र और प्रदेश ने तत्काल इसकी स्वीकृति दी। बाघ आने से शिवपुरी की आर्थिक क्षमता बढ़ेगी।

सिंधिया ने कहा कि शिवराज जी बाघ ही लेकर नहीं आए हैं। वे 270 करोड़ रुपए की योजना भी लेकर आए हैं। पिछली बार शिवपुरी को नगर निगम बनाया था। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पर्यटन संवर्धन की सचित्र पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान मंत्री यशोधरा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पर्यटन संवर्धन की सचित्र पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान मंत्री यशोधरा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी की जनता यह आशीर्वाद दे कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार रहे। सीएम शिवराज सिंह लाडली लक्ष्मी के बाद अब लाडली बहना योजना लेकर आए हैं। हर बहन के खाते में अब साल में 12 हजार रुपए आएंगे। शिवराज जी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो जन्मदिन पर तोहफा लेते नहीं, देते हैं। 5 मार्च को उन्होंने अपने जन्मदिन पर लाडली बहना योजना की शुरुआत की।

सीएम बोले- बाघ प्रोजेक्ट लाएंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- शिवपुरी के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। टाइगर फिर से वापस आया है। टाइगर जिंदा तो है ही, अब वापस भी आ गया है। ये हमारे महाराज माधव राव सिंधिया के जन्मदिन पर आए हैं। लोग टाइगर देखने शिवपुरी आएंगे। कई बहन-बेटी-भाई को रोजगार मिलेगा। हम एक बाघ प्रोजेक्ट बनाने जा रहे हैं। इसमें बाघों के जरिए कैसे रोजगार के अवसर बढ़ें, इसे लेकर काम करेंगे।

लाडली पैदा होते ही बनेगी लाडली लक्ष्मी
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमने संकल्प लिया कि मप्र की धरती पर लाडली पैदा होगी तो वह लखपति बनेगी। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मजदूर बेटी बच्चे को जन्म देने के बाद आराम कर सके, इसलिए प्रसूति सहायता योजना बनाई। कांग्रेस सरकार ने यह योजना बंद कर दी थी। कमलनाथ ने लड्‌डू तक छीन लिया था। अब हम लाडली बहना योजना लेकर आए हैं। इसमें बहनों के खाते में एक हजार रुपए महीना डाले जाएंगे। सालभर में आपको 12 हजार रुपए मिलेंगे। यह बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। अगर कोई एक रूपए भी रिश्वत लेता है तो 181 पर फोन करों। मामा उसे जेल की चक्की पिसवाएंगा।

उन्होनें कहा कि इस योजना की जानकारी मिलते ही मेरी प्यारी बहना आय प्रमाण पत्र बनबाने के लिए भागने लगी। उन्हें में बता दूं। आपकों कही नहीं जाना। आपके गांव में वार्ड में मोहल्ले में मामा की सरकार के कर्मचारी आएगे। शिविर लगाएगें और फार्म भरवाएंगे। किसी को कही नहीं जाना। साथ ही प्रमाण पत्र नहीं बनबाना। बस वहन को जानकारी देना है कि वह उसके पति की आय ढाई लाख से ज्यादा नहीं है। मामा की सरकार उसे ही मान लेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *