आकाशीय बिजली और ओलाबृष्टि का कहर,किसान की 25 बकरीयों की मौत

पोहरी। खबर जिले के पो​हरी थाना क्षेत्र के मारौरा अहीर गांव से आ रही है। जहां बीते रोज खराब मौसम के चलते आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की 25 बकरियों की मौत हो गई है। इस मामले की सूचना पीडित किसान ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार फरियादी उदयराज जाटव पुत्र घासीराम उम्र 35 साल निवासी मारोरा अहीर ने थानां पहुचकर बताया कि अचानक तेज बारिश,ओलाबर्ष्टि हुई जिसके साथ आकाशीय बिजली चमकी जिसके चलते उसकी 25 वकरियो की मौके पर मौत हो गयी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *