प्रसब के दौरान जज्जा-बच्चा की बिगडी हालात,दोनों की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही का आरोप

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि झिरी के स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसब के लिए गई एक प्रसूता की हालात बिगड जाने से मौत हो गई। बताया गया है कि प्रसूता को प्रसब पीडा होने के चलते पोहरी से समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया था। जहां जच्चा ने एक बेटे को जन्म दिया। उसके बाद बच्चा रोया नहीं साथ ही प्रसूता की भी हालात बिगडती गई। जिसे लेकर नर्स ने प्रसूता को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां दोनों की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जामखों निवासी महिला कृष्णा पत्नि बृजेश धाकड उम्र 26 को आज सुबह 4 बजे प्रसव पीडा होने पर परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केन्द्र झिरी में भर्ती कराया। जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने बताया है कि बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चा रोया नही। जिसके चलते आनन फानन में वहां पदस्थ नर्स सोनी ने आनन फानन में दोनों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने यहां हॉस्पीटल तो बना दिया है। परंतु यहां एक्सपर्ट टीम नहीं है। यहां नर्स ही प्रसब करती है। जिसके चलते उनकी हालात विगड गई। परिजन उन्हें लेकर 6 बजे जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां जज्जा और बच्चा दोनों ने दम तोड दिया। जहां दोनों के शव को पीएम के लिए भिजवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया है मृतिका को यह दूसरी डिलेवरी होनी थी। पहले से प्रसूता के यहां एक बेटी है और अब पूरा परिवार खुशी था कि होली के दिन उसके यहां डिलेवरी होनी थी। परंतु यह खुशियां मातम में बदल गई।
इनका कहना है।
यह मामला आपके द्धारा मेरे संज्ञान में लाया गया है। में मामले में जांच करा लेता हूंं कि आखिर हुआ क्या है। कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
डॉ बृजेश धाकड,बीएमओ पोहरी