RAPE के आरोप में जेल से जमानत पर आए RAPEST ने फांसी लगाकर किया सुसाईड

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर गांव से आ रही है। जहां रेप के आरोप में जेल से जमानत पर बाहर आए एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक शिशुपाल पुत्र दुख्खीराम पाल उम्र 21 साल निवासी भटनावर लोहपीटा मोहल्ला ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि मृतक 14 माह की जेल में रहकर 4 माह पहले जमानत पर बाहर आया हुआ था जहा हंसी-खुशी होली का त्योहार मनाया। परिजनों ने बताया है कि युवक जेल से आने के बाद से गम में था। उसे डर था कि कही उसे सजा हो गई तो वह कही का नहीं रहेगा। जिसके चलते उसने फांसी लगा ली। इस मामले की सूचना पर एसडीओपी सहित पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement