टाईगरों के आने से पहले रोड पर घूमते दिखा तेंदुआ,बारात मेेंं शामिल होने जा रहे लोगों ने बनाया VIDEO

शिवपुरी। कल शिवपुरी में तीन बाघ माधव नेशनल पार्क में छोड़े जाने हैं। लोग बाघों को देखने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन इसी माधव नेशनल पार्क में डेढ़ सैकड़ा से अधिक तेंदुए मौजूद हैं, जो समय समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। बीती रात फिर एक बार तेंदुए ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है शिवपुरी जिले के धोलागढ़-मगरोनी मार्ग पर यह तेंदुआ राहगीरों को दिखाई दिया जिन्होंने तेंदुए को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

जानकारी के अनुसार बीते रोज नरवर जनपद अध्यक्ष गौरव पाल के भाई ऋषभ पाल की बारात मगरौनी के लिए रवाना हुई थी। शिवपुरी के रहने वाले नेपाल सिंह भी इस बारात में शामिल होने के लिए अपनी कार से मगरोनी के लिए निकले थे।नेपाल जब अपने साथियों के साथ धोलागढ़-मगरोनी मार्ग से होकर गुजर रहे थे इसी दौरान लगभग रात करीब 7:45 पर उन्हें डोंगरी खदान के पास सड़क के बीचो बीच एक तेंदुआ बैठा दिखाई दिया हालांकि कार को देखने के बाद तेंदुआ सड़क किनारे जाकर बैठ गया। इसी दौरान पत्रकार साथी नेपाल सिंह ने अपने कैमरे मैं तेंदुए के विचरण को कैद कर लिया। तेंदुए का अब यह वीडियो बाघ आने से पहले खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *