सहाब! पति की मौत के बाद आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर चयनित हो गई हूं,अब उसे हटाने के पीछे ग्रामीण पडे है

शिवपुरी। आज कलेक्टर कार्यालय में आयेाजित जनसुनवाई में एक महिला ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसका नाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयनित हुआ है लेकिन गांव के ही कुछ लोग उसकी झूठी शिकायत करके उसे मिले इस पद से हटाना चाहते हैं।
शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ की रहने वाली अंजली शर्मा ने बताया कि उसके पति की मौत कैंसर के कारण हो चुकी है उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनके लालन-पालन करने के लिए उसने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर फॉर्म भरा था।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद अंतिम चयन सूची में भी उसका नाम आ गया था। लेकिन सूची जारी होने के बाद गांव की ही रचना यादव, कृष्णा यादव ने आपत्ति दर्ज कराई है। रचना यादव और कृष्णा यादव ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर फॉर्म भरा था।
उक्त महिलाओं का कहना है कि वह गांव की मूल निवासी नहीं है। जबकि उसके पास सभी दस्तावेज मौजूद है। यही बजह है कि उसे नियुक्ति पत्र नहीं मिल पा रहा है। 25 फरवरी को तहसीलदार भी राजगढ़ गांव के दौरे पर आए थे जहां वह उन्हें मिली थी।
इसके बावजूद उक्त महिलाओं और उनके परिजनों के द्वारा मेरी मूल निवास को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। ऐसे अगर वह इस षड्यंत्र में फंस जाती है तो उसके बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर चला जाएगा।
