SSP ​राजेश सिंह चंदेल का शिवपुरी बासियों को होली का गिफ्ट ,लौटाए चोरी गए 53 मोबाईल, माला पहनाकर किया सम्मानित

शिवपुरी। आज बरिष्ट पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी बासियों को होली के त्यौहार से पहले नायब उपहार दिया है। आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने शिवपुरी शहर से गुम हुए 53 मोबाईल कीमती 6 लाख 50 हजार रूपए को खोजकर लौटाया है।

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के द्वारा शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किये है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे , उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी।

जिसके बाद, सायबर सेल प्रभारी एवं उनकी टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 73 मोबाइल कीमती लगभग 06.50 लाख के बरामद कर लिये हैं जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किये गये। लोगों को जैसे ही अपने पुराने मोबाईल मिले उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

लोगों ने इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और उसकी टीम का माला पहनाकर स्वागत किया। यहां बता दे कि कई लोगों के मोबाईल को 3 साल से ज्यादा का समय हो गया था। जिसके चलते लोग परेशान थे। अब अपना पुराना मोबाईल बापस पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *