शिवपुरी में किसानों पर आफत बनकर बरसे ओले,खेत में खडी फसले गिरी, कटी फसल वर्वाद

शिवपुरी। बीते तीन दिन से बिगडे मौसम के मिजाज के बाद आज आसमान से आफत की बारिश हुई है। पूरे साल से फसल का इंतजार कर रहे किसानों की फसलों पर यह ओले आफत बनकर बरसे है। जिसके चलते उनकी खेतों में खडी फसल और कटी फसल दोनों को नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज शाम अचानक मौसम में बदलाब आया और बे मौसम अचानक तेज बारिश होने लगी। इस बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे। जिससे किसानों की खेत में खडी गेंहू की फसल गिर गई। इसके साथ ही किसानों की खेत में कटी डली सरसो और सोयाबीन की फसल को भी इन ओला से नुकसान हुआ है।
बताया गया है कि यह ओला बृष्टि पोहरी क्षेत्र के परीक्षा,सिरसौद,मारौरा अहीर, बमरा, झिरी, कनाखेडी, अतरौआ,सालौदा,बीलारा खुर्द,बैधाई सहित बैराड क्षेत्र में कोलारस के टौंका गांव सहित अन्य क्षेत्रों में ओलाबृष्ठि की खबर है। इन आफत के ओला से किसानों के चहरे पर चिंता की लखीरें खिच गई है कि आखिर करें तो क्या करें।
