10 मार्च को ​CM शिवराज के साथ टाईगरों को छोडने शिवपुरी आ रहे है ज्योतिरादित्य सिंधिया,यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। होली के बाद शिवपुरी दौरे पर आ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी दौरा कार्यक्रम आया है। जिसमें​ सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ​हैलीकॉप्टर से शिवपुरी आ रहे है। यहां वह सबसे पहले माधव नेशनल पार्क पहुंचेगे। जहां वह टाईगरों को बाडें में छोडने के बाद अन्य कार्यक्रम में शामिल होगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यलय से जारी कार्यक्रम के अनुसार वह 10 मार्च को दोपहर 12: 45 पहुंचेगे। वहां से वह 1 बजे हैलीकॉप्टर से माधव नेशलन पार्क के हैलीपेड पर 1: 40 मिनिट पर पहुंचेगे। 1: 40 बजे से 2: 10 बजे तक वह टाईगरो को नेशनल पार्क में छोडेंगे और उसके बाद वह बाघ मित्रों से चर्चा करेंगे।

फिर वह सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ माधव नेशनल पार्क के हैलीपेड से हैलीकॉप्टर से हवाई पट्टी ​पर 2:25 बजे पहुंचेंगे। उसके बाद वह कार द्धारा दो वत्ती चौराहे पर पहुंचेगे और वह लोकल प्रॉग्राम में शामिल होने के बाद पोलो ग्राउण्ड में आयोजित सभा में शामिल होगे। उसके बाद वह झांसी तिराहे से होते हुए बापस हवाई पट्टी पहुंचेंगे और बापस ग्वालियर लौटेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *