पति पत्नि और वो की कहानी: शादी से पहले फिजीकल रिलेशन, शादी से इंकार, RAPE की FIR, फिर राजीनामा कर शादी, अब सौतन की एन्ट्री

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला की यह पहली शिकायत नहीं है इससे पहले भी महिला अपने पति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा चुकी है। आज महिला ने फिर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि बीते 2017 में कस्टम गेट पर किराए का कमरा लेकर पढाई करती थी। तभी उसके परिजनों ने उसकी इंगेज्मेंट बीपी जाटव् पुत्र रामसिंह जाटव निवासी भरका थाना सिरसौद से कर दी थी। जिसके चलते वह उसके किराए के कमरे पर आने लगा। जहां दोनों के बीच फिजीकल रिलेश्न बन गए।
पीडिता ने बताया है कि इस दौरान उससे संबंध बनाने के बाद उसके होने बाले पति का एक दूसरी युवती से अफेयर चल रहा था। जिसके चलते वह युवती को शादी के लिए टालता रहा। परंतु उसके बाद युवती ने जब उससे शादी की जिद की तो उसने शादी से इंकार कर दिया। जिसके चलते युवती ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने 2019 में आरोपी पति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीडिता ने बताया है कि रेप की एफआईआर और जेल जाने के बाद परिजन शादी के लिए तैयार हो गए और उसे बहला फुसलाकर राजीनामा कर शादी करने की कहने लगे। जिसके चलते पीडिता ने राजीनामा कर लिया। उसके बाद आरोपी पति बाहर आ गया और उसने युवती से 10 जून 2020 में शादी कर ली। उसके बाद वह पति पत्नि के रूप में रहने लगे।
पीडिता ने बताया है कि कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा परंतु उसके बाद हमारी लाईफ में पति पत्नि और वो की फिर एन्ट्री हो गई। पति उसे प्रताधित करने लगा और उसके साथ आप्राकतिक हरकतें करने लगा। जिसके चलते वह मायके गई तो उसने अपनी प्रेमिका से शादी कल ली। अब पीडिता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।
