CDPO प्रियंका बुनकर पैसे लेकर भर्ती कर रही है, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति के अध्यक्ष ने लगाए आरोप

शिवपुरी। बैसे तो शिवपुरी में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी देवेन्द्र सुंदरयाल की छत्र छाया में जिले में जमकर भ्रष्टाचार जारी है। यहां खुलेआम अधिकारी रिश्वत बसूल रहे है पब्लिक शिकायत भी करती है तो उस शिकायत को ले देकर दबा दिया जाता है। इस विभाग में टीएचआर घोटाले को भी पूरी तरह से दबा दिया गया। एक आंगनवाडी कार्यकर्ता पर कोर्ट ने एफआईआर तो कर दी। पर अधिकारीयों की मिली भगत से उसे आज दिनांक नहीं हटाया गया। जिसके चलते आज शिवपुरी जिले में हो रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती में पैसे लेकर भर्ती करने के आरोप लगे हैं। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास करैरा की समिति अध्यक्ष ने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पर यह गंभीर लगाए हैं। अध्यक्ष ने इसकी लिखित शिकायत करैरा अनुविभागीय अधिकारी से की है।
स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास करैरा की समिति अध्यक्ष रामजूराजा पत्नी सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महिला एवं बाल विकास परियोजना करैरा प्रियंका बुनकर के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती मेरिट के आधार पर करनी थी, लेकिन ऐसा न करते हुए भर्ती के एवज में पैसों की मांग की जा रही है।

उन्हें उनके क्षेत्र से शिकायतें मिली हैं कि महिला परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर के द्वारा पैसे लेकर नियुक्ति की जा रही है, जबकि यह नियम विरुद्ध है और अपराध भी है इसके बावजूद खुलेआम परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर के द्वारा रिश्वत लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती की जा रही है। इसकी शिकायत मंगलवार को उन्होंने करैरा एसडीएम के समक्ष दर्ज कराई है। ऐसे में अगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती में पारदर्शिता नहीं बरती गई तो इसकी शिकायत कलेक्टर से भी करेंगी। रिश्वत के आरोप लगने के बाद जब परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने बात नहीं की।
