कोर्ट में तारीक करने आई थी युवती,पूर्व पति और उसके तीन दोस्त जंगल में ले गए,GANG RAPE कर सामान लूटा और भगा दिया

पिछोर। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक युवती ने अपने पति और उसके तीन साथियों पर अपहरण कर जंगल में ले जाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। साथ ही महिला का आरोप है कि उक्त आरोपीयों ने उसके गहने भी लूट लिए है। इस मामले में पुलिस ने इस मामले को पति पत्नि का विबाद बताते हुए राजीनामा का दबाब बनाने की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला ने बताया है कि वह भौंती थाना क्षेत्र के ऊमरीकला की रहने वाली है। पीडिता ने बताया है कि 19 जनवरी 2023 को वह अपने पिता के साथ पिछोर न्यायालय में तारीख पर आई हुई थी। उसका अपने पति से तलाक का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। पीडिता ने बताया कि तभी उसका पूर्व पति पवन शिवहरे पुत्र अपने साथी रामगोपाल, ब्रजकिशोर पुत्र रतना लोधी निवासी उमरी कला एवं सुदेश राय निवासी निवासी टीला के साथ पवन का मामा निवासी छिंदवाडा उसे बुलेरों कार में पटककर उसे अपने साथ ले गया।

जहां रास्ते में आरोपीयों ने उसे कुछ पिला दिया। जिससे उसे उल्टी होने लगी। उसके बाद आरोपीयो ने उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम देते हुए उसके गहने सहित मोबाईल छीन लिया। पीडिता ने बताया कि आरोपी उसे उमरी के बीच में छोडकर धमकी देते हुए भाग गए। इस मामले की शिकायत करने पीडिता भौंती थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे घटना स्थल पिछोर का बताकर पिछोर भेज दिया। जहां पिछोर पुलिस ने मामले को सुनने के बाद मामले की जांच की। जिसमें सामने आया कि उक्त महिला अपने पति से राजीनामा करना चाहती है। परंतु पति राजीनामा नहीं करना चाहता। इसलिए दबाब बनाने वह यह आरोप लगा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *