कंटेनर को खडा कर हवा चैक कर रहा था ड्रायवर दिलीप शर्मा, पीछे से आईसर ने रौंद दिया,डेढ घंटे पर दबा रहा,मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के थनरा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां रात्रि में अपने कंटेनर को रोड किनारे खडा कर हबा चैक कर रहे एक कंटेनर के ड्रायवर को पीछे से आ रही एक आईसर गाडी ने रौंद दिया। जिससे ड्रायवर की टायर के नीचे दब गया। ड्रायवर रात्रि में लगभग डेढ घंटे तक दबा रहा। तब कही हाईड्रा आई और ड्रायवर को नीचे से निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार थनरा चौकी क्षेत्र के विजय ढाबा के पास कल एक कंटेनर शिवपुरी की और से किराने का सामान भरकर कानपुर जा रहा था। तभी विजय ढाबा के पास कंटेनर के ड्रायवर ने कंटेनर को रौंककर उसके टायरों की गिट्टी चैक करने लगा। वह एक तरफ से दूसरी और गिट्टी चैक करने जा रहा था। तभी एक भिंडी से भरी आयसर गाडी ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे कंटेनर का ड्रायवर दिलीप शर्मा पुत्र गजराज प्रसाद शर्मा उम्र 53 साल निवासी कानपुर दोनों ट्रकों के बीच में फंस गया।

इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने हाईड्रा बुलाकर युवक को निकाला। लगभग डेढ घंटे की इस मेहनत के बाद पुलिस जब तक युवक को निकालती उसने दम तोड दिया। इस मामले में पुलिस ने आयसर के चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *