दिनारा पुलिस ने पकडे बाईक चोर: चोरी की दो बाईकें बरामद

करैरा। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए चोरी की दो बाईकें बरामद ​की है। इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 आईपीसी का कायम किया था। जिसमें पीडित युवक ने बताया कि उसकी हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल MP33 MC 5034 चोरी हो गई है।

जिसपर से थाना दिनारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी करैरा के निर्देशन में थाना प्रभारी दिनारा रामराजा तिवारी द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की ,तभी मुखबिर की सूचना मिली ग्राम दबरा मैं आरोपी और चोरी की मोटरसाइकिल है।

जिस पर आरोपी शाहरुख खान पुत्र शकूर खान उम्र 21 साल निवासी आशेर थाना उन्नाव जिला दतिया हाल निवास केला फैक्ट्री के पीछे सेवड़ा चुंगी दतिया के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल एमपी 33 एमसी 50 34 स्प्लेंडर को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है आरोपी ने पूछताछ पर करेरा से होंडा एजेंसी के पास से मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया।

जिसे करेरा पुलिस द्वारा उपस्थित आकर करेरा के अपराध क्रमांक 597/22 धारा 379 आईपीसी के मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स MP33 MH 2105 आरोपी कब्जे से जप्त की गई है थाना दिनारा के अपराध क्रमांक 52/23 धारा 379 आईपीसी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आरोपी के कब्जे से जप्त की गई है। इससे अन्य अपराधों पूछताछ की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रामराजा तिवारी,एएसआई विनोद गौतम, प्रधान आरक्षक दीपक उपाध्याय,प्रधान आरक्षक मृत्युंजय गौतम , आरक्षक रमाशंकर माजी, आरक्षक पीकेस राहुल,आरक्षक मनोज यादव,सैनिक धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *