बीते कुछ दिनों पहले यहां एक पहाड हुआ करता था, रोड ठेकेदार ने तालाब बना दिया, DM ने कराई JCB जप्त

कोलारस। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां आज कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में आज बडी कार्यवाही की गई है। यहां एक ठेकेदार द्धारा खुलेआम कोलारस के अधिकारीयों की मिली भगत से एक पहाड को खोदकर तालाब में तब्दील कर दिया गया है। इस मामले में कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद जेसीबी को जप्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस से राई रोड होते हुए कार्या तक लगभग 25 किमी की रोड का निर्माण प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत किया जा रहा है। इस काम को कर रही कंपनी के ठेकेदार ने नियमों को ठेंगा दिखाकर प्रशासनिक अधिकारीयों की मिली भगत से खुलेआम इस रोड पर लाल मुरम के लिए एक पहाड को खोद डाला। इस मामले की सूचना पर स्वतंत्र शिवपुरी की टीम मौके पर पहुंची। और जाकर देखा तो यहां कुछ माह पहले एक पहाड हुआ करता था उस स्थान को ठेकेदार ने तालाब में बदल दिया।

जब वहां पहाड को खोद रहे जेसीबी के चालाक से पूछा तो उसने बताया कि यह पहाड एक गुर्जर का है और उसे उसी की अनुमति के खोदा जा रहा है। जिसपर से टीम ने इस मामले की सूचना कोलारस प्रशासन को दी। परंतु कोलारस प्रशासन की मिली भगत होने के चलते कोलारस प्रशासन ने इस मामले में कोई रूचि नहीं दिखाई। जिसके चलते स्वतंत्र शिवपुरी की टीम ने तत्काल कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को सूचना दी।

जहां कलेक्टर ने मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल शिवपुरी से मायनिंग की एक टीम को भेजा। इस टीम ने कोलारस से तहसीलदार राजेन्द्र जाटव और पुलिस थाने से टीम लेकर मौके पर पहुंची। जहां जाकर देखा तो उक्त जेसीबी पहाड को खोद रही थी। जिसके चलते टीम ने जेसीबी को जप्त कर पुलिस थाना कोलारस को सुपुर्द कर दिया है। अब देखना यह है कि माईनिंग की टीम इस मामले में पहाड को खोदने के मामले में ​इस जेसीबी और इस ठेकेदार पर कितने घनमीटर का जुर्माना करती है। बताया गया है कि इस रोड का ​ठेका किसी कांग्रेसी नेता के पास है परंतु यह ठेकेदार यहां प्रशासन को पूरी तरह से मैनेज कर इस काम को अंजाम दे रहा हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *