बड़ी खबर: छात्रा के बैग में गुस गया सांप,घर से पीठ पर टांगकर ले गई स्कूल

करैरा। इस बक्त की बड़ी खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक छात्रा के बैग में काली नागिन गुस आई। बताया गया है कि कक्षा 10 की छात्रा उमा रजक घर से स्कूल अपना बैग लेकर गई। स्कूल जाकर बेग खोला तो उसमें नागिन की पूछ दिखाई दी।

तत्काल इस मामले की सूचना स्कूल के स्टाफ को दी। स्टाफ ने बेग की चेन लगाकर सांप पकडने के लिए एक युवक को बुलाया, उस युवक ने इस तरह से सांप को बाहर निकाला, इस घटना से स्कूल में छात्रों में हड़कंप मच गया।

छात्रा के बैग में से लगभग 6 फिट की काली जहरीली नागिन निकली, स्वतंत्र शिवपुरी की पालकों से अपील है कि बच्चों के बैग चेक कर उन्हें स्कूल भेजे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *