पुलिस ने पकडे तीन सटौरिए, ले रहे थे सट्टे की लाईन, काली पल्ली लगाकर भूसा ले जा रहे 4 ट्रेक्टरों पर भी चालानी कार्यवाही

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां आज पुलिस ने सटोरियों पर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में पुलिस ने तीन आरोपीयों से नगदी सहित सट्टे का सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी कोलारस मनीष शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में कुछ जगह सट्टा चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर धरपकड प्रारंभ कराई। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपी रवि सिकरवार,शनि दुबे और एक अन्य को पकडा है। तीनों आरोपीयों से पुलिन ने 3700 रूपए सहित सट्टे की पर्ची सहित मोबाईल पकडे है। पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
4 ट्रेक्टरों पर भी चालानी कार्यवाही
कोलारस क्षेत्र में हाईवे पर हो रहे एक्सीडेटों को लेकर भी पुलिस ने आज एक सराहनीय पहल की है। आज पुलिस ने हाईवे पर भूसा भरकर ले जा रहे काली पल्ली बाले ट्रेक्टरों पर 500 रूपए का चालान किया है। उक्त भूसा के व्यापारी काली पल्ली में आॅवरलोड ट्रेक्टर ट्रॉली भरकर ले जाते है। जिसके चलते अंधेरे में यह काली पल्ली दिखाई नहीं देती और दुर्घटना हो जाती है। जिसके चले चार ट्रेक्टर चालकों को कार्यवाही की जद में लिया है।