नपा का कुत्ता पकडो अभियान: खाली बैठे नपा के कर्मचारीयों को कुत्ता पकडने पर लगाया, आज 7 कुत्ते पकडे, एक भाग गया

शिवपुरी। ​नगर पालिका परिषद शिवपुरी में इन दिनों नगर पालिका के अधिकारी शहर की मूलभू​त सुविधाओं से भटक गए है। शहर में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। कई कॉलोनियों में निकलने तक का रास्ता नहीं है। परंतु शिवपुरी ने नगर पालिका ने आराम फरमा रहे कर्मचारीयों को शहर में कुत्ता पकडने के अभियान पर लगा दिया है। आज शिवपुरी में इस अभियान के चलते 7 आबारा कुत्तों को नगर पालिका ने पकडा है। जिसमें से एक कुत्ता भागने में सफल हो गया है।

कुत्ता पकडो अभियान के प्रभारी करण बाथम ने बताया है कि नगर पालिका ​परिषद शिवपुरी में बीते 1 जनवरी से अभी तक 192 आवारा कुत्ते पकडे जा चुके है इन कुत्तों को पकडकर वह सुरवाया थाना क्षेत्र के अमोला पुल के पास सुरवाया पुलिस की मौजूदगी में छोडा जाता है। इसकी वीडियों ग्राफी भी कराई जाती है। अब पूरा शहर आबारा साडों से परेशान है और नगर पालिका सांडों को छोडकर कुत्ता पकडने में व्यस्त है।

नगर पालिका के पार्क प्रभारी करण बाथम ने बताया है कि अभी तक वह 270 और 540 गाय और आबारा सांड को पकडकर गौशाला छोड चुके है। परंतु वह इन्हें पकडकर गौशाला में छोडकर आते है उसके कुछ दिनों बाद ही यह शहर में फिर मिल जाते है। करण बाथम ने बताया है कि गौशाला के जिम्मेदार इन्हें पकडने के बाद छोड देते है जिसके चलते यह फिर से बाहर आ जाते है अब जब तक यह चिन्हित नहीं होगें तब तक वह परेशान होते रहेंगे। उन्होने इन आबारा पशुओं को चिन्हित करने के लिए इनपर कोई निशान बनाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *