10 मार्च को शिवपुरी को टाईगरों की सौंगात देने आ रहे है सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया,फिजीकल ग्राउण्ड में बनेगा हैलीपेड

शिवपुरी। माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाईगर प्रोजेक्ट को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लगने बाला है। होली के त्यौहार के बाद 10 मार्च को शिवपुरी को तीन टाईगरों की सौंगात देने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी आ रहे है। वह शिवपुरी में आकर माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाईगर प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने के बाद तीन टाईगरों को शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में छोडेंगै

इसे लेकर आज कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 10 मार्च को जिले के संभावित दौरा कार्यक्रम की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, वन विभाग के अधिकरियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में टाइगरों को छोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 10 मार्च को संभावित दौरा कार्यक्रम रहेगा। इस दौरा कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे जाए। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें।

कलेक्टर-एसपी ने हेलीपेड बनाए जाने हेतु स्थल का किया निरीक्षण
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने हेलीपेड बनाए जाने हेतु फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के खेल मैदान का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

टाईगर को रखने हेतु बनाए गए बाड़े का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने माधव नेशनल पार्क में टाईगरों को रखने हेतु बनाए गए बाड़े का भी निरीक्षण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 10 मार्च को जिले के संभावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर एसपी द्वारा माधव नेशनल पार्क में बनाए गए बाड़े का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सुदृढीकरण के निर्देश दिये।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *