BREAKING NEWS: डेढ दर्जन ग्रामीणों ने सरपंच सचिव की हत्या की करने का प्रयास किया,18 लोगों पर 308 सहित बलवा की धाराओं में FIR

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के कांठी गांव से आ रही है। जहां चुनावी रंजिश को लेकर हारने बाले प्रत्याशी के समर्थकोंं ने सरपंच और सहायक सचिव की जमकर मारपीट की है। इस हादसे में सरपंच सचिव और उसने 6 साथियों को चोटे आई है। इस मामले में 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ बलवा और हत्या के प्रयास सहित शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार काठी गांव में सरपंची के चुनाव में ठाकुरलाल धाकड ने सरपंच नत्था जाटव का समर्थन किया था। जिसके चलते नत्था जाटव गांव का सरपंच बन गया। ठाकुरलाल ने बताया है कि उसका बेटा मुकेश धाकड इस पंचायत में रोजगार सहायक है। जिसके चलते आज वह पंचायत में शासकीय योजनाओं के काम से पंचायत में काम कर रहा था। तभी हारने बाले पक्ष से लगभग डेढ दर्जन लोंगों ने सहायक सचिव और सरपंच नत्था जाटव को घेरकर लाठियों से पीटना प्रारंभ कर दिए।
ठाकुरलाल ने बताया है इस हादसे में ठाकुरलाल और ईश्वर लाल,मुकेश,मनोज धाकड और नत्था जाटव को गंभीर चोटे आई है। पीडित ठाकुरलाल ने बताया है कि यह हमलाखेरू, हरिचरण, पहलवान,अजीत धाकड, धर्मेन्द्र उर्फ भोला,उमेश,अनिल,सचिन, प्रियचरण,मुनेश बलबीर, जयमंडल , अरविंद,पदम बालकिशन बीरेन्द्र धाकड,शाहरूक खान और अजीज खान ने इनपर हमला बोला है। । जिसमें लगभग आधा सैंकडा लोग घायल है। घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ 308,147,148, 149 323,294, 506, 427 ,353 हरिजन एक्ट की धाराओं में मामल दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।