असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाडने के उद्देश्य से तोड दी ठाकुर बाबा की मूर्ति

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां आज कुछ अज्ञात आरोपीयों ने सामाजिक माहौल को खराब करने के उद्देश्य से भटनावर गांव में कुम्हार मोहल्ले में स्थिति ठाकुर बाबा की मूर्ति को छतिग्रस्त कर माहौल खराब करने का प्रयास किया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने भटनावर चौकी में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार भटनावर गांव के ग्रामीण आज सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। ग्रामीणों ने पाया किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ठाकुर बाबा की मूर्ति को पत्थर पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया था इसके अतिरिक्त मंदिर में और भी तोड़फोड़ की गई थी। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटना की सूचना मिलते ही भटनावर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी है।