10 वीं वोर्ड परीक्षा में 21 हजार 499 छात्रों ने दी परीक्षा 778 छात्र रहे अनुपस्थिति,कोई नकलची नहीं मिला

शिवपुरी। आज से माध्यमिक शिक्षा मण्डल वोर्ड भोपाल की परीक्षाओं के महाकुंभ की शुरूआत हो गई है। आज जिले के 8 विकासखण्डो में 65 परीक्षा केन्द्रों पर 10 वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। आज पहले दिन सुबह 8 बजे से ही छात्रों ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना प्रारंभ कर दिया था। हांलाकि परीक्षा केन्द्र के अंदर 8:30 बजे प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर तैनात अमला परीक्षाथिर्या की सघन सर्चिग करने के बाद परीक्षाथियों को अंदर एन्ट्री दी गई। इसमें हिंदी के पेपर में पहले ही दिन हाई स्कूल की परीक्षा में जिले भर में 778 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
हाई स्कूल की परीक्षा में जिले भर में कुल 22 हजार 277 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 21 हजार 499 ने परीक्षा दी। सुखद पहलू यह रहा कि किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ और परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुई। हाई स्कूल के हिन्दी विषय में विकासखंड वार परीक्षार्थियों के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा 151 परीक्षार्थी पिछोर विकासखंड के 10 केंद्रों पर गैर हाजिर रहे जबकि शिवपुरी विकासखंड के 16 केंद्रों पर 146, करैरा के 9 केंद्रों पर 136, कोलारस के 5 केंद्रों पर 99, पोहरी के 6 केंद्रों पर 83, बदरवास के 7 केंद्रों पर 66, नरवर के पांच केंद्रों पर 58 जबकि खनियाधाना के 7 केंद्रों पर सबसे कम 39 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।