सरपंच की शिकायत पर पिछोर के नयाखेडा स्कूल की महिला प्रधानाध्यापक सस्पेंड

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के नयाखेडा डैम के शासकीय स्कूल की है।। जहां बीते रोज जिला शिक्षा अधिकारी ने इस स्कूल की महिला प्राधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उनकी शिकायत सरपंच ने जनसुनवाई में की थी। इस आवेदन के आधार पर जांच के बाद इन्हें सस्पेड किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिवपुरी रखा गया है।

विदित हो कि बीते रोज पिछोर अनुविभाग के माध्यमिक स्कूल भरतपुर के समूचे स्टाफ को निलंबित किया गया था। उसके बाद एक और कार्यवाही डीईओ द्वारा की गई इस कार्रवाई के बीच सोमवार को पिछोर के ही भंवरहार पंचायत के सरपंच की शिकायत, पारित ठहराव प्रस्ताव व जनसुनवाई में दिए गए आवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पिछोर बीआरसी से जांच करवाई और उनके प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षिका व प्रभारी प्रधानाध्यापक नया खेड़ा डैम राजकुमारी विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *